शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
घरघोड़ा!नगर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति एवं समस्त क्षेत्रवासी घरघोड़ा व भीम आर्मी इकाई घरघोड़ा के संयुक्त तत्वाधान के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में स्थानीय सांसद एवं विधायक सहित बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा हाईस्कूल मैदान से प्रारंभ होकर कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए अंबेडकर चौक में सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर का माहौल पूरी तरह भीममय हो गया था।
शोभायात्रा में विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें तथागत गौतम बुद्ध, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, जोड़ा जैतखांभ सहित कई महापुरुषों की जीवंत झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे कर्मा, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं डीजे पावर ज़ोन पर बजते भीम गीतों, आदिवासी गीतों और सुवा-पंथी गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया।
संपूर्ण नगर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों और आदर्शों से ओतप्रोत नजर आया।
यह आयोजन सामाजिक समरसता और बाबा साहेब के विचारों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया।
अंबेडकर जयंती आयोजन समिति (युवा संगठन) अध्यक्ष जनेश्वर कुर्रे ने कहा कि, बाबा साहब“डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समानता और शिक्षा के प्रसार के लिए कार्य करना चाहिए।”हमने यह कार्यक्रम में सर्व समाज को जोड़ने का प्रयास किया गया, ताकि सभी वर्गों के लोग एक साथ आकर सामाजिक एकता का संदेश दे सकें। विभिन्न वर्गों एवं समुदायों की सहभागिता सुनिश्चित कर, एक समावेशी वातावरण तैयार करने का प्रयास किया।
शोभायात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के अंत में अंबेडकर चौक पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक लालजीत सिंह राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष माननीय अमित त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद विमला जोल्हे, पार्षद संजय डोंडे, उमेश लहरे (सतनामी समाज अध्यक्ष), गंगाधर लहरे (वकील) गोविंद जोल्हे (गुरुजी), डा.जगदीश तिर्की (ईसाई समाज अध्यक्ष घरघोड़ा),अल्वेनुष एक्का (ईसाई समाज फादर घरघोड़ा), अनिल लकड़ा (पार्षद) संजय थवाईत, बोधी बंसे ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंबेडकर जयंती आयोजन समिति अध्यक्ष जनेश्वर कुर्रे,भरत खंडेल(भीम आर्मी अध्यक्ष),उपाध्यक्ष संजय भारद्वाज,संयोजक अमृत खांडे सहित अथर्व निराला,संपत कुर्रे, पप्पू लहरें, राजू डोंडे,शेखर निराला,शैलेश लहरे,सूरज लहरें, मेगी लहरे,आकाश लहरे,पिंटू बंसे,विभाष बर्मन, प्रीतम बंसे,साहिल बर्मन,अनुज लहरे,कुलदीप लहरे,प्रताप जोल्हे,यशवंत अजगल्ले,गोलू बंसे,अंशु लहरे,विजय खटकड,प्रकाश कुर्रे,अमरदीप लहरे,दिवाकर लहरे,जय किशन लहरे,राजा खुटे,सुमित खुटे,अंकित लहरे,स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
