निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – पथरिया विकासखंड के संकुल केंद्र धमनी में प्रधानपाठकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई ने उपस्थित होकर विद्यालय संचालन एवं शिक्षा गुणवत्ता को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने बैठक में मिशन 90 प्लस की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस रणनीति बनाने पर बल दिया। डॉ. मंडलोई ने जर्जर भवनों की मरम्मत एवं उनके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने शिक्षक उपस्थिति को सख्ती से लागू करने की बात कही और विद्यालयों में समय पर शिक्षण कार्य संपन्न कराने पर जोर दिया।
बैठक में शिक्षकों को नवाचार अपनाने, छात्रों में रचनात्मकता व रुचि जगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) को और अधिक सक्रिय एवं सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए गए।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास तभी संभव है जब शिक्षक, अभिभावक और समाज सभी मिलकर बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करें।








डॉ मंडलोई ने कक्षा 10वीं के बच्चों से पढाई को लेकर बातचीत की और उन्हें सफलता के टिप्स दिए साथ ही शिक्षको की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का ठोस आश्वासन दिया। इस अवसर पर संकुल की ओर से बीईओ डॉ मंडलोई को शॉल श्रीफल व पेन देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित प्रधानपाठकों ने भी अपने सुझाव साझा किए और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अजय कमल,समन्वयक मोहन लहरी,प्रधानपाठक नरेंद्र त्रिपाठी, रामसिंह ठाकुर, मोतीलाल अनन्त,सुशीला ध्रुव,अशोक बरगाह सहित शिक्षकवृन्द उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
