राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अंगदान करने वाला इंसान भगवान के समान होता है ~ संदीपन आर्य

रतलाम से रिपोर्ट इमरान खान

रतलाम राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष विद्यार्थियों को डीन डॉ अनीता मूथा एवं संयोजक काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सचिव गोविंद काकानी के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में मुस्कान ग्रुप परमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के सेवादार एवं मध्य प्रदेश ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर संदीपन आर्य ने कार्यशाला में देह,नेत्र, रक्त एवं त्वचादान के बारे में अत्यंत ही सारगर्भित एवं जागरूकता से परिपूर्ण उद्बोधन दिया!

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू की गई।

अतिथियों का स्वागत मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापकों को द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनीता मूथा ने इंदौर में अंगदान के लिए बनाए जाने वाले ग्रीन कॉरिडोर और पूर्व के इंदौर के अपने अनुभव को विद्यार्थियों को बताया| उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आने वाले समय में मरीजों की चिकित्सा सुविधा, उन्नत टेक्नोलॉजी एवं चिकित्सा में लगने वाली मशीनरी के बारे में बताया साथ में प्रदेश शासन एवं लोकप्रिय मंत्री चैतन्य काश्यप के विशेष सहयोग की जानकारी सदन को दी!

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने फाउंडेशन के द्वारा देह,अंग,रक्तदान, नशा मुक्ति सहित रतलाम में चल रहे हैं अन्य सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए इन सेवा कार्यों में विद्यार्थियों को सहयोग की अपील की|

मुख्य वक्ता संदीपन आर्य

ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शरीर संरचना के प्रत्येक अंगों की विस्तृत जानकारी, जीवित रहते ,मृत्यु के पश्चात कौन-कौन से अंग अब चिकित्सा में उपयोग में लिए जा रहे हैं इन अंग निकालने के पश्चात कितने समय तक सुरक्षित रूप से पीड़ित मरीज को लगाकर जीवन दान दिया जाता है| अंगदान करने से शरीर की सुरक्षा संबंधी प्रत्येक विषय को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया!

उन्होंने पूर्व संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण समिति के सदस्य मेडिसिन विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र चौहान, डॉ अतुल कुमार एवं एनाटॉमी विभाग प्रभारी डॉ जितेंद्र गुप्ता के सहयोगी देहदान प्रभारी डॉ राजेंद्र सिंगरौले के द्वारा अंगदान क्षेत्र में किया जा रहे सहयोग के लिए सम्मानित भी किया!

प्रश्न मंच कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सही प्रश्न के उत्तर देने पर उन्हें भी सम्मानित किया!

नेत्रदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत का परिचय विद्यार्थियों से करवाया

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा संदीपन आर्य जी का 2024 श्रेष्ठ कार्यों के लिए शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया!

अंगदान कार्यशाला में अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप मिश्रा, डॉ भरत परमार, डॉ सोहन मंडलोई, डॉ राकेश सिसोदिया ,डॉ अविनाश बलराज ,डॉ स्वर्णकांता लिखार ,डॉ प्रीति कोरी एवं बड़ी संख्या में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रोजेक्टर एवं अन्य व्यवस्था संदीप कटारिया द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ दर्शना जैन ने व आभार गोविंद काकानी ने प्रकट किया

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *