
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान तिहार 2024 के अंतर्गत आज समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी गयी है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम हिंच्छापुर और सांवा उपार्जन केंद्र पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान उपस्थित किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला। आज से प्रारम्भ हुए धान खरीदी आगामी 31 जनवरी तक सुचारू रहेगी। उन्होंने उपस्थित किसानों का स्वागत करते हुए बधाई दी गयी।

उन्होंने धान खरीदी हेतु उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान एवं 3100 रुपये की प्रति क्विटल की दर से खरीदी की सराहना करते हुए आपसी समन्वय और सहयोग बनाये रखने के साथ ही बारदाने आदि की उचित उपलब्धता बनाये रखने की बात कही गयी। जिससे किसानों के चेहरे पे मुस्कान देखी गयी।

