ताजा खबर
दल्लीराजहरा में परिवहन संघ का आंदोलन तेज – छठवें दिन भी थमा लौह अयस्क परिवहन, 600 ट्रिप प्रभावित रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे व पटाखों पर बैन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन

मुख्यालय में सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, आमजनता को न हो असुविधा – कलेक्टर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्यालय में अनुपस्थित 21 अधिकारियों को नोटिस जारी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि वे मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं समय पर कार्यालय पहुंचकर जन समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आमजनता को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यालय में अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 21 विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।


कलेक्टर ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 विभागीय अधिकारी मुख्यालय में न रहने के कारण अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में कोताही और गैर जिम्मेदाराना रवैया किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment