महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आकाश गोलछा (पिंटू) को महोत्सव समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद – जैन श्री संघ के तत्वावधान में अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी का 2624 वा जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल गुरुवार को मनाया जायेगा।इस हेतु जैन श्री संघ ने आकाश गोलछा(पिंटू)को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष आकाश गोलछा ने बताया कि इस वर्ष महावीर जन्मकल्याणक के एक दिन पूर्व नवकार जाप का आयोजन महावीर भवन में रखा गया है।यह नवकार जाप पूरे विश्व के 108 देशों में एक साथ एक ही समय सुबह 8.1से 9 .36 तक किया जायेगा।संस्थाJITO के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित है।इस नवकार जाप का भावार्थ किसी एक धर्म या सम्प्रदाय के लिए नही वरन सार्वभौमिक है।

अतः अन्य धर्मावलंबी इस नवकार जाप में सम्मिलित होकर विश्व में शांति एवम सदभाव को लेकर किये जा रहे इस आयोजन के सहभागी बन सकते हैं। सभी श्रद्धालुओं के जलपान एवम सामयिक बैग की व्यवस्था समाजसेवी बाफना परिवार द्वारा स्व मदनलाल बाफना की स्मृति में किया जाएगा। महावीर जन्म कल्याणक के अन्य कार्यक्रम इस प्रकार है – सुबह 5.50बजे प्रभातफेरी,8.30 बजे भगवान की शोभायात्रा जैन मंदिर से ,10 से 12 बजे तक धार्मिक प्रश्नोत्तरी महावीर स्कूल में, दोपहर 12 बजे के पश्चात गौतम प्रसादी,जिसके लाभार्थी होंगे दीपचंद सांखला एवम भिखमचंद सांखला परिवार , इसके साथ ही बाफना परिवार द्वारा गणेश प्रसादम में भी निःशुल्क भोजन व्यवस्था रखी गईहै। गौतम प्रसादी के पश्चात बाफना परिवार द्वारा स्व मदनलाल बाफना की स्मृति में हलधर चौक में ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जा रही है इसका लोकार्पण दोपहर 2 बजे किया जायेगा.

2.30बजे जिला अस्पताल में मरीज़ों में फल वितरण,3.30 बजे गौशाला में गायों को गुड़ रोटी खिलाने के कार्यक्रम, रात्रि 6.25 बजे सामूहिक प्रतिक्रमण महावीर भवन में,8.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम महावीर भवन में रखा गया है। महावीर जन्म कल्याणक के विभिन्न आयोजनों के सफल क्रियान्वयन के लिए अध्यक्ष आकाश गोलछा ने समिति बनाकर कार्यों की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी है।

समिति के सदस्य है इंदरचंद ढेलडिय़ा, अनिल बाफना,राहुल गोलछा, नीलेश नाहटा,आनंद बाफना,समकित सांखला,पिंटू नाहटा,शुभम श्रीश्रीमाल, शुभम नाहटा,हर्ष बाफना,मांगीलाल ढेलडिय़ा, सुभाष ढेलडिय़ा, शशांक लोढ़ा, संजय ढ़ेलडिया आदि।। श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन एवम महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष आकाश गोलछा ने नवकार जाप एवम विभिन्न आयोजनों में उपस्थिति की अपील जिले के सभी साधर्मिक जनों से की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *