नगर में लिखी गई विकास की नयी गाथा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

2 करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- नगर पंचायत सरगांव में आज विकास की नयी गाथा लिखी गयी है। जंहा नगर को मिले विभिन्न विकास कार्यों के लिए मद राशि 2 करोड़ 65 लाख 9 हजार रुपये के सीसी रोड, नाली निर्माण आदि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी विकास कार्य भारत सरकार व सांसद बिलासपुर श्री तोखन साहू, अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ श्री भूपेंद्र सवन्नी व अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव श्री परमानन्द साहू व पार्षदगणों की उपस्थिति पस्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के बीच भूमिपूजन के कार्यक्रम ने अपनी रूपरेखा ली।

2 करोड़ 65 लाख 9 हजार के कुल लागत अंतर्गत 59 कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अटल परिसर निर्माण एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी जी की मूर्ति स्थापना हेतु 19.95 लाख, अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डो में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कुल 52 कार्यो हेतु 149.82 लाख, 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत सीसी रोड व नाली निर्माण के कुल 5 कार्यो हेतु 30.18 लाख, वार्ड क्रमांक 01 खपरी में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य के लिए 65 .14 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मंचस्थ अतिथियों के स्वागत पस्चात सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

उन्होंने इस अवसर पे कहा कि पिछले 9 वर्षों से नगर सरगांव में अन्य पार्टी के अध्यक्ष रहे जिसके चलते नगर में विकास की गति शून्य थी। प्रदेश की विष्णुदेव साय और भाजपा की सरकार ने नगरवासियों को बड़ी सौगात दी है। जिसके लिए हम उनके आभारी है। उन्होंने सुग्घर सरगांव को और अतिसुघर बनाने हेतु नए बैडमिंटन कोर्ट में शेड निर्माण, राधा कृष्ण मंदिर और धुमेश्वरी मंदिर में शेड निर्माण , बस स्टैंड परिसर में सौंदर्यीकरण, नगर में गौरव पथ निर्माण,मुक्तिधाम निर्माण आदि की मांग की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहले के सरगांव और अब के सरगांव में काफी अंतर देखने को मिलता है विकास दिखने लगा है सरगांव अब अपने नगरीय रूप से शहरीय रूप ले रहा और ये संभव किया है भाजपा की सरकार ने। सरगांव को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने से लेकर विकास की धारा में जोड़ने का सराहनीय कार्य अगर किसी ने किया है तो वो आपकी अपनी भाजपा की सरकार ने।

उन्होंने अध्यक्ष द्वारा किये गए मांग पर कहा कि अभी आप टेम्प्रेरी अध्यक्ष है अभी आपकी मांग पूरी नही की जा सकती जब परमानन्द परमानेंट हो जाएगा खजाना खोल दिया जाएगा कहते हुए उन्होंने आगामी होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशी का इशारा दे दिया है।

कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य से संबोधित करते हुए भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी विकास श्री तोखन साहू ने कहा कि मैं आप सभी का आभारी हूँ आपके स्नेह ने लोकसभा चुनाव में मुझे सरगांव से लीड देकर सांसद बनाया और आपके विश्वास से केंद्र के मोदी सरकार ने मुझे मंत्री बनाया ।

उनके द्वारा अपने सांसद निधि से 5 लाख के राशि की स्वीकृति राधा कृष्ण मंदिर में शेड निर्माण हेतु की गई व अन्य मांगों पे नगर अध्यक्ष के पुनः परमानेंट हो जाने के बाद करने को बात कहते हुए नगर में फिर से भाजपा अध्यक्ष बनाने उपस्थित जनसमूह से कही गयी। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र और नगर का जिस गति से विकास हो रहा है वो विकास पुरूष और आपके विधायक श्री धरमलाल कौशिक के प्रयासों का उत्कृष्ट परिणाम है। उन्होंने उपस्थित सभा में केंद्र द्वारा दी जा रही योजनाओं और सुविधाओं के बारे में बारीकी से अवगत कराया गया कि भाजपा की सरकार चुनने का क्या महत्व है।


कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकार बड़कू राम साहू व पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। नगर पंचायत कर्मचारी श्री नरेन्द्र दुबे का प्रमोशन होने पर उन्हें मंचस्थ आतिथ्य द्वारा समान्नित किया गया। नगर साहू समाज द्वारा भी केंद्रीय मंत्री श्री साहू का स्वागत और सम्मान किया गया उन्होंने बस स्टैंड स्थित आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की प्रतिमा की पूजा अर्चना भी की गई ।


इस अवसर पर तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव, उप निरीक्षक थाना सरगांव संतोष शर्मा ,सीएमओ घनश्याम शर्मा,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो रंजीत सिंह हुरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामजुड़ावन साहू, इंदिरा साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव कैलाश सिंह ठाकुर ,महामंत्री द्वय पोषण यादव व गोविंद साहू ,पार्षद पंकज वर्मा ,रामकुमार कौशिक ,चमेली राजपूत, सुषमा यादव,व असद मोहम्मद, बृजेश शर्मा, तरुण अग्रवाल,कमल अग्रवाल, उदित साहू ,निखिल कौशिक ,मनीष साहू ,विष्णु तिवारी, नंदनी साहू ,पूर्णिमा ध्रुव, चंद्रशेखर कौशिक, विष्णु राजपूत , रिजवान हक ,के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा मोर्चा पदाधिकारी,ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता, नगर पंचायत परिवार, पुलिस प्रशाशन, पत्रकारबन्धु व नगरवासी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *