सलवार सूट- चुन्नी ओढ़कर छिपा था नाबालिग बेटी से रेप करने वाला, पुलिस ने किया अब ऐसा हाल कि भूल जाएगा अपराध

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दयपुर: पुलिस से बचने के लिए कई बदमाश अपना हुलिया बदलते हैं। कोई गंजा हो जाता है तो कोई दाढ़ी और बाल लंबे बढा लेते हैं। कई साधु का भेष धारण कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास करते हैं।

पिछले कुछ महीनों में अपराधी नए लुक में बचते नजर आए। यह लुक है महिलाओं की वेशभूषा धारण करना। कोई बुरके में तो कोई लहंगा और ओढनी में फरारी काटते हैं। उदयपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को सलवार सूट और चुन्नी में पकड़ा।

नाबालिक बेटी से ही कर रहा था रेप

उदयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस आरोपी का नाम है चंद्रशेखर पारिख। वह जोधपुर जिले के बिलाड़ा के पास स्थित खारिया मीठापुरा गांव का रहने वाला है। आरोपी चंद्रशेखर पारिख के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला ने ही मुकदमा दर्ज कराया। महिला का आरोप था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी पिछले एक महीने से दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने जब चंद्रशेखर पारिख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो वह गायब हो गया। उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने स्पेशल टीम बनाई। इस टीम ने संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी को आरोपी सलवार सूट और चुन्नी ओढ़े हुए पकड़ा गया।

पति से अनबन के बाद लिव इन में रह रही थी महिला

पीड़ित महिला का अपने पति के साथ अनबन हो गई थी। ऐसे में उसने अपने पति का साथ छोड़ दिया और अलग रहने लगी। पिछले कुछ वर्षों से वह चंद्रशेखर पारिख के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। महिला का एक बेटा और बेटी भी उसके साथ रहते थे। आरोपी की मां भी उसी परिवार में रहती थी। पूरा परिवार साथ था लेकिन महिला का आरोप है कि पिछले एक महीने से चंद्रशेखर ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन रेप कर रहा था। जब नाबालिग बेटी ने आपबीती बताई तो वह हैरान रह गई। आरोपी को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

‘मैं बलात्कारी हूं’ तख्ती लटका कर निकाली परेड

उदयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी परेड निकाली। आरोपी के गले में एक तख्ती लटकाई गई। उस तख्ती पर लिखा था कि ‘मैं बलात्कारी हूं।’ परेड के दौरान आरोपी महिलाओं के कपड़ों में ही था यानी सलवार सूट और चुन्नी में था। वह बार बार यह भी बोलता रहा कि ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ बोल रहा था।

8 साल से उदयपुर में रह रहा था आरोपी

पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि आरोपी मूलरूप से जोधपुर का रहने वाला है लेकिन पिछले करीब आठ साल से वह उदयपुर शहर में ही रह रहा है। वह निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर नौकरी कर रहा था। नौकरी छोड़कर उसने कार स्पा सर्विस का काम शुरू कर दिया था। जिस महिला के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। उसकी एक बेटी जो छठी कक्षा में पढती है। वह भी साथ रहती थी। महिला कुछ दिनों के लिए गुजरात गई तो पीछे से आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment