निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
सरगांव (मुंगेली)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल सरगांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारी की है, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की पहल का हिस्सा है, जहां 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान और स्वच्छता जैसे आयोजन होंगे.
मंडल अध्यक्ष पोषण यादव द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी बूथों पर कार्यकर्ता सुबह 9 बजे से पहले स्वच्छता अभियान चलाएंगे और दो फोटो सरल पोर्टल पर अपलोड करेंगे. मंडल मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम वार्ड 06/07 के राधा कृष्ण मंदिर में सुबह 7 बजे से तालाब और मंदिर की सफाई के साथ होगा.
राष्ट्रीय स्तर पर, भाजपा एक लाख स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस होगा और प्रधानमंत्री खुद मध्य प्रदेश से इसमें शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है.
यह अभियान मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने की परंपरा का हिस्सा है, जो गुजरात से दिल्ली तक विभिन्न राज्यों में विस्तारित है. सरगांव मंडल के महामंत्री पंकज वर्मा और अनिल दुबे ने सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया है.

Author: Deepak Mittal
