निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल जाने वाली नहर रोड में पीपल, कदम, मौलश्री, सिल्वर ऑक आदि के 10 पौधों का रोपण एवं ट्री गार्ड से संरक्षित कर महान साहित्यकार, छत्तीसगढ़ रत्न, स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
टीम स्टार्स के संयोजक रामपाल सिंह ने उनके अमर शब्दों “मरके देव लोक झन जातेंव, कहु जन्म झन पातेंव, अउ छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर मैं छानी बन जातेंव” को स्मरण करते हुए कहा कि जिस तरह वे अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ महतारी की छांव बने, उसी प्रकार हम प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित कर इस धरा को छांव देने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।
आज का यह पौधारोपण केवल स्मृति का प्रतीक नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि हम सब मिलकर अपने संस्कार, अपनी संस्कृति और अपनी धरती को संजोएं, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इन्हीं छांव भरे पेड़ों की ठंडी हवा और इन शब्दों की गर्माहट को महसूस कर सके। संस्था के कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष मानसून के समय जुलाई अगस्त में हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान चलाया जाता है, यह इस अभियान के 9 वे वर्ष का आठवां और अंतिम चरण था। इस वर्ष हमारी संस्था द्वारा कुल 230 पौधे रोपे गए और उनको ट्री गार्ड लगाकर संरक्षित किया गया।
इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, देवशंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, मुकेश पांडेय, सूरज मंगलानी, कोमल चौबे, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, रविकांत सिंह, अजय चंद्राकर, रवि साहू, संदीप सिंह, रघुराज सिंह, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, धीरज जैन, दिलबाग सिंह, वासु पांडेय, चित्रकान्त सिंह, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सहित पर्यावरण प्रेमी विजेंद्र मानिकपुरी, अरविंद रूपवानी, सोमेश नंदवानी, आदर्श गुप्ता, अक्षय सिंह, नितेश लालवानी सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8129916
Total views : 8135540