भाजपा खेल प्रकोष्ठ के यतेंद्र भारद्वाज ने की कलेक्टर और एसपी से मांग ..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रक्षाबंधन पर्व पर पतंगबाजी में चाइना डोर के उपयोग पर लगाए प्रतिबंध

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम रक्षाबंधन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंगबाजी का उत्साह शहरवासियों में दिखाई देने लगा है। लेकिन इसी उत्सव के साथ एक बार फिर चाइना डोर के उपयोग को लेकर चिंता गहराने लगी है। जानलेवा चाइना डोर से हर वर्ष जानवरों, पक्षियों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचता है, जिसे देखते हुए भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है।

भारद्वाज ने प्रशासन से चाइना डोर को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि चाइना डोर तेज, धारदार और खतरनाक होती है, जो इंसानों की गर्दन या अंगों को गंभीर रूप से काट सकती है। वहीं यह डोर पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होती है। पिछले वर्षों में कई स्थानों पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें राह चलते दोपहिया वाहन सवार घायल हुए हैं।

भाजपा नेता भारद्वाज ने कलेक्टर व एसपी मांग की है कि त्यौहार के पहले ही चाइना डोर की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। साथ ही बाजारों में इसकी बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन से की कार्रवाई की अपील

भारद्वाज का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि दुकानों की जांच कर अवैध चाइना डोर जब्त करे और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाए। साथ ही स्कूलों, कॉलोनियों और पतंग विक्रेताओं के माध्यम से बच्चों और युवाओं को इसके दुष्परिणाम बताए जाएं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि इस रक्षाबंधन सुरक्षित पतंगबाजी करें और चाइना डोर का उपयोग न करें। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment