हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान 8 से 15 अगस्त तक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

79 वे स्वतंत्रता दिवस ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान का आयोजन तीन चरणों में

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान के लिए अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, विषय पर आधारित अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।

अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम गुलाब चक्कर पर किया जाएगा। अभियान का आयोजन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण- तिरंगा प्रेरित रचनात्मक गतिविधियां 2 अगस्त से 8 अगस्त तक होंगी। जिसमें तिरंगा कला, रंगोली प्रदर्शनी, राखी बनाई, तिरंगा सजावट, स्वच्छता शपथ, पत्र लेखन सैनिकों को, जागरूकता रैली, पोस्टर-बैनर वितरण की गतिविधियां की जाएंगी। द्वितीय चरण-सामुदायिक भागीदारी 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रहेगा।

जिसमें तिरंगा मेले, रैलियां, मानव श्रृंखला, तिरंगा यात्रा, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, स्कूल-युवाओं की सहभागिता के विषय में होगा। तृतीय चरण-ध्वजारोहण समारोह 13 से 15 अगस्त में होगा। जिसमें हर घर/कार्यालय/वाहन पर ध्वजारोहण, तिरंगा सेल्फी अपलोड, रिकॉर्ड बनाने की पहल, ध्वजारोहण स्थल की सफाई झंडा सम्मान कार्यक्रम होंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment