रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम शहर की जनहित विभिन्न समस्याओं एवं नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर रतलाम शहर कांग्रेस पार्षद दल ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय मंत्री चेतन कश्यप जी को एक ज्ञापन उनके कार्यालय में दिया!


ज्ञापन में बंद पड़े ट्यूबवेल,बाजार बैठक की अवैध वसूली,निगम की जर्जर होती भवन संपत्तियों,विभाजित भूखंडों पर अनुमति, शहर के एकमात्र खेल स्थान पोलो ग्राउंड की दशा सुधारने, नए आवास पट्टे, विधायक निधि से कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में पांच-पांच लाख के कार्य करने की मांग की गई!
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ,उप नेता कमरुद्दीन कछवाया ,पार्षद श्रीमती यास्मीन शैरानी,नासिर कुरेशी,वहीद शैरानी,सलीम भाई बागवान ,फखरुद्दीन,भावना पेमाल,
कविता महावार, मिनाक्षी सेन,केसरबाई भागीनामा,नीलोफर खान,पार्षद प्रतिनिधि राजीव रावत,हितेश पेमाल,सुनील महावार,किशन दा,भारत सैन,साबिर हुसैन,उपस्थित थे!
Author: Deepak Mittal









