स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का सवैंधानिक न्याय पदयात्रा प्रारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव – छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा बताया गया की रायपुर के प्रांतीय आव्हान पर स्कूल सफाई कर्मचारी 15 जून 2025 से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर है जिसमें संघ की मुख्य मांगे पूर्णकालिक करते हुए नियमितिरण किया जाए और 50% जन घोषणा पत्र का वादा पूरा किया जाए तथा युक्तियुक्त करण के तहत कर्मचारियों को यथावत काम पर रखा जाएं।

इस मांग को लेकर 12 जुलाई 2025 को बिलासपुर संभाग मुख्यालय बाबा साहेब अंबेडकर चौक से पदयात्रा करते हुए सायं सरगांव पहुंचे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ,भुवनेश्वर भास्कर ,सभी कर्मचारियों का स्वागत जिला उपाध्यक्ष ठगेशवर साहू व सभी पदाधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष राकेश साहू उपाध्यक्ष रामेश्वर निषाद सचिव संजय गोस्वामी मीडिया प्रभारी रोहित नेताम ,शिवनारायण वर्मा, रामनारायण वर्मा,रामप्रसाद राजपूत, अशोक वर्मा,द्रोपती साहू, अन्नपूर्णा सोनी, ललिता सोनी,भारी संख्या में उपस्थित रहे।

रात्रि भोज निवास सरगांव के मंगल भवन पश्चात सुबह न्याय पदयात्रा रायपुर के लिए प्रस्थान किये। ज्ञात हो कि उक्त पदयात्रा में पदाधिकारी व संघ द्वारा 16 जुलाई 2025 को रायपुर मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें दो दिनों का अल्टीमेट दिया जाएगा।

बताया गया कि दो दिनों में मांगे पूरा नहीं किया गया तो वर्तमान बजट सत्र में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। उक्त पदयात्रा को आप पार्टी ने अपना समर्थन प्रदान किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment