नशे में धुत चालक ने चार को रौंदा, युवक की मौत के बाद सड़क पर उबाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। मस्तूरी मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार सुबह भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शनिवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के विरोध में मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

यह हादसा लालखदान-सतनगर के पास उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार को शराब के नशे में चला रहे चालक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में स्थानीय युवक रमन कुमार टंडन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास वर्मा और सुरेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसे के विरोध में रविवार सुबह मृतक का शव लेकर परिजन और मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

प्रदर्शन के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment