बिलासपुर : जिला पुलिस बल में एक बार फिर फेबदल हुआ है। SSP रजनेश सिंह ने 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के तबादले का आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही ASI भानू पात्रे, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर और आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच किया गया है, जिसका आदेश पृथक से जारी किया गया है।


Author: Deepak Mittal
