ताजा खबर
Chardham Yatra 2025: बंद हुए गंगोत्री-यमुनोत्री-केदारनाथ के कपाट, 50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बनाया इतिहास बोरे में 40 हजार के सिक्के भरकर किसान पहुंचा स्कूटी शो-रूम, घंटों गिनती के बाद स्टाफ ने किया कुछ ऐसा, आप भी खुश हो जाएंगे Heavy Rain Alert: अगले 48 से 72 घंटों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश! चेक करें लिस्ट में अपने शहर का नाम लखीमपुर खीरी में स्लीपर बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान; डेढ़ दर्जन यात्री मामूली रूप से झुलसे छतरपुर जिला अस्पताल में शराबी ड्राइवर का कहर: स्कूल वैन से दो कारें, 20 मोटरसाइकिलें कुचलीं, मां-बेटी घायल गजब! Diwali में पटाखे फूटने के बाद भी इस शहर का आसमान बिल्कुल साफ, AQI 40, वहीं Delhi बेहद प्रदूषित

परसदा वेद में मलीय कीचड़ उपचार संयंत्र की स्थापना..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

उचित शुल्क देकर कराया जा सकता है टैंक की सफाई

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर, 09 मई 2025/स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत परसदा वेद में मलीय कीचड़ उपचार संयंत्र कि स्थापना की गई है। जिसके तहत 171 गांवों एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में निर्मित सेप्टिक टैंक वाले शौचालयों के भरने पर सफाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

किसी हितग्राही का सेप्टिक टैंक भर गया हो तो ग्राम पंचायत परसदा वेद के सरपंच से 9893306537 एवं सचिव से 9202698717 मोबाईल नंबरों से संपर्क किया जा सकता है। ग्राम पंचायत परसदा वेद के द्वारा न्यूनतम दर में डिस्लज वाहन के माध्यम से सेप्टिक टैंक के मलीय किचड़ को फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट में लाकर प्रबंधन किया जाता है।


सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए घर, निजी कम्पनी, व्यवसाय, दुकान, स्कूल, सामुदायिक शौचालय के लिए दूरी अनुसार अलग-अलग दर निर्धारित है। जिसमें 5 किलोमीटर की दूरी वाले घर हेतु 1500 रूपए, निजी कंपनी, व्यवसाय एवं दुकान हेतु 2500 रूपए एवं स्कूल, सामुदायिक शौचालय हेतु 1000 रूपए।

इसी प्रकार 5 से 25 किलोमीटर दूरी वाले घर हेतु 2500 रूपए, निजी कंपनी, व्यवसाय एवं दुकान हेतु 3000 रूपए एवं स्कूल, सामुदायिक शौचालय हेतु 1500 रूपए। 25 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 50 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से घर हेतु 2500, निजी कंपनी, व्यवसाय एवं दुकान हेतु 3000 एवं स्कूल, सामुदायिक शौचालय हेतु 1500 रूपए राशि निर्धारित की गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment