“ऑपरेशन बाज” सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखता आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

थाना फास्टरपुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगातार ताबड़तोड कार्यवाही जारी

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेशन बाज’’ चलायी जाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस द्वारा बीते कल देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बड़े जल्ली बलवीर सोनवानी के दुकान के पास 01 व्यक्ति कागज में अंकों पर पैसों का हार-जीत का सट्टा-पट्टी लिख रहा है की सूचना पर पुलिस गवाहों के साथ रवाना हुई ।

मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम बड़े जल्ली बलवीर सोनवानी के दुकान के पस एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम गोविंद सोनवानी पिता भोजराम सोनवानी उम्र 32 वर्ष साकिन बड़े जल्ली थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली का होना बताया जिसके कब्जे से 1170 रूपये, दो लाईनिंगदार कागज में अंक दर्शित लिखा सट्टा-पट्टी एवं इस्तेमाली पेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही किया गया एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सेतगंगा-फास्टरपुर, सउनि. विजय बंजारा, प्रआर. मनोज साहू, आरक्षक मुकेश ठाकुर एवं बुंदेल पटेल की अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment