जिला पंचायत सीईओ ने सुशासन तिहार क्रियान्वयन का किया अवलोकन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने जनपद पंचायत लोरमी में सुशासन तिहार के क्रियान्वयन का अवलोकन किया और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सुशासन तिहार से संबंधित गतिविधियों, विशेषकर आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की प्रगति, संसाधनों की उपलब्धता तथा स्टाफ आदि के संबंध में चर्चा की और सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, तहसीलदार शेखर पटेल मौजूद रहे।


गौरतलब है कि सुशासन तिहार अंतर्गत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आवेदकों को उनकी आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का आवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment