नवरात्रि पर्व में भक्तिमय रहा नगर का वातावरण
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – आदि शक्ति महामाया देवी मंदिर व क्षेत्र के गांव गांव के प्रमुख देवी मंदिरों में देवी का आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ आठ दिनों तक मनाया गया,महामाया मंदिर परिसर से ज्वारा शोभायात्रा यात्रा निकाल कर ज्वारा विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन किया गया।
आदि शक्ति महामाया मंदिर में घी व तेल के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया था,जहां माता के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही,प्राचीन मां धूमेश्वरी देवी मंदिर राम सप्ताह चौक,मां मानसा देवी मंदिर में भी ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया था।पूरे नवरात्रि में क्षेत्र में भक्ति मय वातावरण बना रहा।रात्रि में जसगीत टोलियों द्वारा देवी भजनों का गायन किया गया।
पुजारी पंडित ओमप्रकाश तिवारी द्वारा विधि विधान मंत्रोच्चार से पूजा अनुष्ठान किया गया,देवी का अलग अलग श्रृंगार किया गया। अष्टमी को अठवाही, कन्या पूजन हवन के साथ रामनवमीं को ज्वारा विसर्जन के लिए जसगीत सेवा समिति की अगुवाई में नगर के निर्धारित मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई।
जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद लिया,राधाकृष्ण मंदिर तालाब में ज्वारा विसर्जन किया गया जहां भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
