भक्तशिरोमणि माता कर्मा का जीवन परोपकार और न्याय के मार्ग पे चलने की देता है प्रेरणा-परमानन्द साहू
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- नगर साहू समाज द्वारा आज साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर के ह्रदय स्थल बस स्टैंड स्थित भक्त माता कर्मा की प्रतिमा समीप समाज के लोगो ने सर्वप्रथम भक्तशिरोमणि ,वात्सल्यमयी माता की पूजा अर्चना करते हुए आरती कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया ।तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

नगर साहू समाज के अध्यक्ष शंकरलाल साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा जी का जीवन श्रद्धा और समर्पण से आलोकित आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से लोककल्याण का अनुकरणीय अध्याय है।कर्मा माता तैलीय साहू समाज की पूजनीय है।कर्मा माता ने तैलीय समाज के अलावा समस्त जनमानस के लिए पुण्य का कार्य किया है।उनके आदर्शों पर चलकर हम समाज में प्रेम,सेवा और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करें।

नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपने निश्छल निर्मल भक्ति से साक्षात् भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और अपने गोद मे लेकर बाल कृष्ण को खिचड़ी खिलाई, हम सब पर माता कर्मा का आशीर्वाद सदैव बना रहे। उनका जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम सदैव परोपकार और न्याय के मार्ग पर चलें।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान
नगर साहू समाज सरगांव द्वारा जयंती के पूर्व समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान एवं होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था जंहा समाज को गौरवान्वित करने वाले नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कर समाज के वरिष्ठजनों से आर्शीवाद लिया गया।

इस अवसर पर नगर साहू समाज के अध्यक्ष शंकरलाल साहू, तुलसीराम साहू , बंशी साहू,
डॉ. लेखराम साहू ,राजकुमार साहू, रामजुड़ावन साहू, इंदिरा साहू, सुकदेव साहू,तुलसीदेवी साहू, नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष परमानंद साहू, पार्षदगण रामखेलावन साहू , कृष्णा साहू , शैलेन्द्र साहू ,महेश साहू ,
सुनीता पवन साहू,राकेश साहू,पूर्व एल्डरमैन मुकेश साहू उदित साहू , मुकेश साहू, संजय साहू,सहित नगर के सामाजिक बन्धु,व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
