छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ED के अफसरों ने दबिश दी है। महामंत्री को ईडी के अफसरों ने बुलाया है। इधर राजीव भवन में ईडी के अफसर पहुंचने पर हड़कंप मच गया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हमें अभी जानकारी हुई, एक साल से सिर्फ छापा चल रहा है। विरोधियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है। सरकार सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के कक्ष में ED की टीम मौजूद है। ED के चार अधिकारी सुरक्षा बल के साथ पहुँचे हैं। शराब घोटाले में कवासी लखमा से पूछताछ के बाद ईडी की टीम राजीव भवन पहुंची है।
