बिलासपुर पुलिस का नशे के सौदागरों पर प्रहार,आरोपी हुए गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र ब्यूरो प्रमुख  बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मध्य प्रदेश से लाई गई 35 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये) बरामद की है। साथ ही दो चारपहिया वाहन—अर्टिगा और स्कॉर्पियो, चार मोबाइल सहित कुल 21 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) व थाना कोटा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगर पालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 2 फरवरी 2025 को थाना कोटा पुलिस व ए.सी.सी.यू. टीम ने कोटा-बिलासपुर मेन रोड, मौहारखार के पास चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरे दो वाहनों को रोका।

गिरफ्तार आरोपी:

1. शिवप्रसाद यादव पिता बलराम यादव (27 वर्ष), निवासी चिरमिरी (छ.ग.)

2. सोनू गुप्ता पिता अजय गुप्ता (30 वर्ष), निवासी चिरमिरी (छ.ग.)

3. दिनेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता (33 वर्ष), निवासी चिरमिरी (छ.ग.)

4. दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता पिता सुभाष गुप्ता (43 वर्ष), निवासी चिरमिरी (छ.ग.)

5. नितिन जायसवाल, निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.)

जब्त सामग्री:

स्कार्पियो (CG 04 KJ 0913) से 18 पेटी गोवा व्हिस्की (900 नग, कुल 153 लीटर)

मारुति अर्टिगा (CG 16 CT 0649) से 16 पेटी गोवा व्हिस्की (800 नग, कुल 136 लीटर)

कुल जब्त शराब – 35 पेटी (306 लीटर), कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये

स्कार्पियो व अर्टिगा वाहन – अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये

चार मोबाइल फोन – कीमत 20 हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना कोटा में अपराध क्रमांक 98/2025 के तहत धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, ए.सी.सी.यू. के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, निरीक्षक राजेश मिश्रा (ACCU), थाना प्रभारी कोटा उपनिरीक्षक राज सिंह, उपनिरीक्षक अजहरउद्दीन (ACCU), सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, प्रधान आरक्षक सनत पटेल, आरक्षक दीपक उपाध्याय, बोधुराम कुम्हार, वीरेंद्र गंधर्व, अजय सोनी, भोप सिंह साहू की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment