अरे वाह! तुरंत लोन, बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट, UPI में जुड़े 5 खास फीचर्स, ऐसे उठाएं फायदा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

UPI Payment: भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) यूपीआई पेमेंट में तेजी से बदलाव करते हुए नए-नए फीचर्स जोड़ रहे हैं.

आइये आपको अब यूपीआई में कौन-से नए-नए फीचर मिल रहे हैं, जिनके जरिए डिजिटल पेमेंट और आसान हो गया है.

ज्वाइंट डिजिटल पेमेंट

इस सुविधा के तहत दो व्यक्ति डिजिटल लेनदेन के लिए एक ही बैंक खाते का संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उन व्यक्तियों की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो मनी मैनेजमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर हैं.

क्रॉस बॉर्डर पेमेंट

UPI-PayNow इंटरलिंकेज सुविधा भारत और सिंगापुर के बीच क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस सुविधा से यूजर्स अपने UPI और सिंगापुर के पेमेंट नेटवर्क PayNow का उपयोग करके दोनों देशों के बीच तत्काल, सुरक्षित और लागत प्रभावी लेनदेन कर सकते हैं.

यूपीआई पर तुरंत लोन

NPCI ने सितंबर 2023 में UPI से जुड़ी एक क्रेडिट लाइन सुविधा लॉन्च की थी. यह सुविधा यूजर्स को BHIM, PayZapp, Paytm, GPay और अन्य जैसे उनके UPI-सक्षम ऐप्स के माध्यम से सीधे इंस्टेंट क्रेडिट हासिल करने में सक्षम बनाती है. यह एक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट सुविधा है जिसका उपयोग ग्राहक UPI के माध्यम से खरीदारी करते समय कर सकते हैं.

यूपीआई लाइट ऑफर्स

एनपीसीआई ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की थी. इस सुविधा में यूजर्स बिना पिन डाले 5,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं. वर्तमान में यह सुविधा केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक और कई अन्य भाग लेने वाले बैंकों के साथ पेटीएम, भीम, गूगल पे और अन्य भुगतान ऐप पर उपलब्ध है.

UPI 123PAY फीचर

NPCI ने मार्च 2022 में UPI 123PAY भी लॉन्च किया. इस सुविधा में यूजर्स इंटरनेट के बिना सुरक्षित UPI भुगतान कर सकते हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment