ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

आप के जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारी का हुआ सम्मान एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पर चर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में खगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष ग्रामीण एवं वीरेंद्र राय जिला अध्यक्ष शहर द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र बाँटे एवं माल्यार्पण कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत किया ।

कार्यकर्ता सम्मान समारोह के पश्चात आगे आने वाले नगरी निकाय चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव एवं महापौर चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।

इस अवसर परपार्टी के वरिष्ठपदाधिकारी नेसभी नवनियुक्तपदाधिकारी सेआगामी चावन को लेकर चर्चा कीएवंअभी वरिष्ठ पदाधिकारी नेअपने अनुभव अनुसारआगामीचुनाव की रणनीति को लेकरदिशा निर्देश देकर सभी कार्यकर्ताओं को चार्ज किया ।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था भी पार्टी कार्यालय में की गई थी सभी ने जिसका आनंद लिया

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से सरदार जसबीर सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री एवं आसन जायसवाल प्रदेश से सचिव लोकसभा बिलासपुर से ज्ञानेंद्र देवांगन लोकसभा अध्यक्ष एवं राकेश लूनिया लोकसभा सचिव वीरेंद्र राय जिला अध्यक्ष शहर खगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रमोद पटेल महासचिव ग्रामीण इरफ़ान सिद्दीकी मीडिया प्रभारी ग्रामीण एवं शहर सहित भारी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता गढ़ उपस्थित रहे ।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment