जे.के. मिश्र / बिलासपुर। जिले में रेत और गिट्टी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। खनिज विभाग की टीम ने तखतपुर और सकरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रेत-गिट्टी का कारोबार करने वाले कई व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। व्यापारियों से खनिज वैधता के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर और एक ट्रेलर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कार्रवाई का दायरा
जिला खनिज अमले ने तखतपुर और सकरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान रेत-गिट्टी का व्यापार करने वाले व्यापारियों पर नजर रखी। विभाग ने इन व्यापारियों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया और अवैध खनन व भंडारण की पुष्टि होने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।
जिन व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं:
यादव बिल्डिंग मटेरियल्स – राजकुमार यादव, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर
पंजाब ट्रेडर्स – जीतेंद्र सिंह हुरा, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर
शिवा ट्रेडर्स – शिवा जायसवाल, ग्राम जरेली, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर
श्याम एजेंसी – महेश अग्रवाल, ग्राम खपरी, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर
अक्षत ट्रेडर्स – अक्षत अग्रवाल, ग्राम खपरी, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर
कामाख्या ट्रेडर्स – मनीष अग्रवाल, ग्राम बिनौरी, तहसील सकरी, जिला बिलासपुर
श्री राम हार्डवेयर & ट्रेडर्स – अनिल कुमार पांडे, ग्राम कटाकोनी, तहसील सकरी, जिला बिलासपुर
सब ट्रेडर्स – उत्तम तिवारी, ग्राम कटाकोनी, तहसील सकरी, जिला बिलासपुर
अवैध परिवहन पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर और ट्रेलर को पकड़ा। इन वाहनों को जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।
अधिकारियों की चेतावनी
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहने पर संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।