सुकमा। जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के अनुसार नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली सदस्य मडक़म सुक्का (मेहता आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी दुरमा थाना कोंटा जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोडक़र समाज की मुख्यधारा में जुडऩे के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 217 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा कार्मिकों की विशेष भूमिका रही। उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।धमतरी NEWS: 394 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, आरक्षक भर्ती