रायपुर। आय से अधिक मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया की 10 दिनों की रिमांड आज ख़त्म हो गई। जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने आज सोमवार को उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या की पिछले दिनों आय से अधिक मामले में भी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। इस गिरफ्तारी से बचने उन्होंने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन उसपर सुनवाई होती उससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गईं। जिसके बाद पिछले हफ्ते सौम्या ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली।
सोनी, चंद्राकर भी किए गए पेश
इसी तरह से कस्टम मिलिंग मामले में गिरफ्तार मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर को भी EOW ने कोर्ट में पेश किया। इनकी 15 दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है। ईओडब्लू ने दोनों की पुलिस रिमांड नहीं मांगी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146696
Total views : 8161798