महादेव सट्टा एप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर :  महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किये जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। दुबई में बैठकर महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया था। इस मामले में ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है।

महादेव सट्टा ऐप के मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए ईडी लगातार प्रयासरत थी। ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट कर लिया है।

इस बड़ी कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की अहम भूमिका रही है, जिन्होने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब जल्द ही उसे भारत लाने की तैयारी की जायेगी। इसके बाद महादेव सट्टा एप के सरगना से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मींदे है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment