(जे के मिश्रा) बिलासपुर:– कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है जिसमें तिलकनगर स्थित एक घर से करीब 16 लाख की चोरी की वारदात हुई है और परिवार के लोग सोते रह गए। सटीक जानकारी यह है कि चोर घर में घुसे और जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस रिपोर्टिंग पर काम कर रही है, हालांकि खुलासे हुए घटना करने वाले नाबालिग और ठग गिरोह पर जांच केंद्रित की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत तिलकनगर निवासी प्रभा तिवारी ने बताया कि उनके मकान को आधे मौसिम ने कब्जाया था जिसके तहत मूर्ति रखने की शर्त रखी गई थी। एक महंगी चूड़ी व अन्य जेवरात के चोरी होने से तिवारी का अनुमान है कि देखभाल में आने जाने वाले लोगों का ही काम है। और अब काम बढ़ा है जबकि आस-पास के लोगों का सामना व्यस्तता रख रहा था।

यह चोरी महंगी जेवर की थी- धीरे कर हुई, क्योंकि प्रभा तिवारी का कहना है कि एक महंगी चूड़ी रखी जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली थी। अब ऐसा देखते हुए परिवार को काफी सदमा झेलना पड़ रहा है और उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का अनुमान लगाया। उन्होंने अपनी वस्तु खो जाने का विवरण दिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127462
Total views : 8132177