नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

बस्तर लोकसभा सीट पर विजयी होने पर भाजपाइयों ने मनाएं जश्न
भोपालपटनम। 4 जून भोपालपटनम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेश कश्यप बस्तर लोकसभा जीतने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के भोपालपटनम इकाई युवा मोर्चा महिला मोर्चा के द्वारा गांधी चौक में पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया ।बस्तर लोकसभा सीट के प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रह चुके कवासी लखमा को हरा दिया। इस खुशी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भोपालपटनम इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी चौक में उपस्थित होकर खुशी एवं जश्न मनाई, इस अवसर पर सभी ने रंग गुलाल खेल कर मिठाई बांटा । देश में भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार सरकार बनने पर और नरेंद्र मोदी, राज्य के मुखिया विष्णु देव साय के जय जय कार का नारा लगाया । इस अवसर पर भोपालपटनम के युवा मोर्चा जिला महामंत्री बिलाल खान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोविंद कुमार, निर्मला आत्रम, रितु यालम,रिया यालम्, जिशान खान ,संगीता वासम, भाजपाई उपस्थित रहे हैं।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141824
Total views : 8154236