छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना था जो सम्पन्न हो गया है. अब देश के अलग अलग राज्यों में मतदान बाकि रह गया है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री साय ओडिशा में करेंगे प्रचार:
इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भी ओडिशा में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री आज ओडिशा में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. नुआपाड़ा और कालाहांडी जिले में सभाएं आयोजित की गई है. सीएम साय ओडिशा के लिए रायपुर से 10.30 बजे रवाना होंगे और फिर ओडिशा में दोनों सभाओं के बाद शाम 4.30 बजे रायपुर लौटेंगे.
भूपेश बघेल का रायबरेली दौरा:
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायबरेली में मोर्चा संभाला है, जहां आज दर्जनभर से अधिक नुक्कड़ सभाओं में शामिल होंगे. रायबरेली के विभिन्न स्थानों में कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. आपको बता दें कि रायबरेली से राहुल गांधी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं. तो वहीं भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी मिली है.
