बाबा अंबेडकर,अंग्रेजों के दमन नीति के चलते,उन्होंने देश कोआजादी दिलवाई ,छुआछूत को दिल दूर भगाकर,जन-जन में जागरूकता फैलाई ।
संविधान के खुद निर्माता बनकर,
कार्य उन्होंने हमेशा किया महान,
अंबेडकर जी ने महू में जन्में थे
वे स्वयं दलित परिवार से ही थे
कुछ लोगों ने उन्हें दिया सहारा,
उनके विचार बहुत ही उच्च थे।
अंग्रेजों के दमन नीति के चलते,
उन्होंने देश कोआजादी दिलवाई ,
छुआछूत को दिल दूर भगाकर
जन-जन में जागरूकता फैलाई ।
संविधान के खुद निर्माता बनकर,
कार्य उन्होंने हमेशा किया महान,
इसीलिए तो हम सब भी करते है,
बाबा अम्बेडकर जी का सम्मान
दलित ,शोषितों के भाग्य विधाता,
गिरे हुए को अपने गले लगाया,
वे तो जनता की सरकार बनाकर,
जाति के विरुद्ध ,आवाज उठाया ।
भारत देश को शीर्ष पर पहुंचाया,
समर्पित कर वे बने देश की शान
इसीलिए तो हम सब भी करते हैं ,
बाबा अम्बेडकर जी का सम्मान।
जीवन भर उन्होंने संघर्ष किया ,
हर चुनौतियों को स्वीकार किया ,
महिलाओं को सम्मान दिलाकर,
उन्हें भी जीने का अधिकार दिया,
ऊंच-नीच बनी खाई को पाटकर
आखरी श्वास तक किया उत्थान
इसीलिए तो हम सब भी करते हैं
बाबा अंबेडकर जी का सम्मान ।
अपमान सहा उन्होने बहुत मगर,
कर्तव्यों के आगे हरदम खड़े रहे ,
निर्बलों की बैसाखी बनकर वे
सदा उनके लिए ही लड़ते रहे,
उनके चरणों में सदा नतमस्तक,
कोटि -कोटि करते हैं उन्हें प्रणाम ,
इसीलिए तो हम सबभी करते हैं ,
बाबा अंबेडकर जी का सम्मान।
श्रीमती शोभा रानी तिवारी 619अक्षत अपार्टमेंट खातीवाला टैंक इंदौर मध्य प्रदेश मोबाइल 89894 09210
