रेलवे प्रशासन का एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अंग्रेजी दिनों में गतिमान है। इसके तहत, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में आने वाले सिलयारी-मांधार रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन और कंस्ट्रक्शन का काम जारी है। इसके परिणामस्वरूप, बिलासपुर जिले में 11 से 12 अप्रैल को रेल मंडल के 8 ट्रेनें रद्द की जाएगी।
रद्द होने वाली ट्रेनों के कारण
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विभिन्न काम चल रहे हैं। इस क्रम में, लेवल क्रॉसिंग पर गार्डर लॉन्चिंग और बिजली संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। इस कारण, 11 और 12 अप्रैल को रेल मंडल के 8 ट्रेनें रद्द की जाएगी। गार्डर लॉन्चिंग के दौरान सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी क्योंकि ट्रेन की आवाजाही के दौरान क्रॉसिंग गेट पर रुकावट नहीं होगी। इससे रेल परिचालन भी सुगम होगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां:
1. दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
2. दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
3. दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
4. दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
5. दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस
6. दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
7. दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को झारसुगुड़ा और गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
