भिलाई खुर्सीपार में अग्रवाल समाज के द्वारा धूम धाम से संपन्न हुई गणगौर पूजा- संगीता अग्रवाल
अग्रवाल समाज के द्वारा भिलाई के खुर्सीपार भवन में गणगौर त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्य क्रम में, अग्रवाल समाज की महिलाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे सर्वप्रथम समाज की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान गीतो के माध्यम से किया गया वही महिलाओ एवम युवतियों ने मंच पर आकर्षक नृत्य किया साथ ही बड़े एवम छोटे गणगौर बनाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया,
आपको बता दे की गणगौर मारवाड़ी समाज के द्वारा मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है जिसमे 16दिन पहले से भगवान शंकर एवम पार्वती की पूजा की जाती है ओर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना सुहागन महिलाएं करती है एवम युवतियां सुंदर वर की कामना को लेकर गणगौर की पूजा करती है आयोजन को लेकर ,अग्रवाल समाज की अध्यक्ष। संगीता नेमीचंद अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया की आयोजन में काफी जगह से समाज के लोग शामिल हुए और धूमधाम से त्यौहार मनाया गया,,000
वीना दुबे ब्यूरो प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in दुर्ग
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
