वीना दुबे, ब्यूरो प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in दुर्ग
श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व एवं 14 वां वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में दादी रानी सती के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है.
श्री सत्तीचौरा मा दुर्गा समिति दुर्ग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व एवं मंदिर का 14वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए हैं,
वार्षिकोत्सव के आयोजन में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक माताजी का महाअभिषेक एवं कन्या भोज का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसमें 11 अप्रैल को मन्दिर परिसर में प्रकाश शर्मा परिवार द्वारा माताजी का अभिषेक किया गया, अभिषेक में विद्वान पंडित आचार्य डॉ विक्रांत दुबे एवं आचार्य डॉ अकाश दुबे द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न प्रकार की औषधि दूध, दही पंचामृत से माताजी का महाअभिषेक कराया गया,
चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन के तरहअभिषेक के पश्चात कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया ततपश्चात लगभग 80 कन्या माताओं को कन्या भोज कराया एवं एवं भेंट सामग्री देकर विदा किया गया..
12 अप्रैल को मंदिर परिसर में दादी रानी सती का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है जिसमें भजन सम्राट अभिजीत जोशी, राजनांदगांव द्वारा सुंदर एवं मधुर गीतों के साथ मंगलपाठ किया जावेगा, इस आयोजन के लिए पिछले कुछ दिनों से महिलाओ द्वारा तैयारी की जा रही है..,000
वीना दुबे ब्यूरो प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in दुर्ग
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
