नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
दो इनामी नक्सली गिरफ्तार,, भेजे गए जेल,, नहीं मिली बेल , बीजापुर जिले का मामला
बीजापुर,पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 01 लाख के इनामी DAKMS अध्यक्ष सहित 02 माओवादी गिरफ्तार
पकड़े गये माओवादी में से एक DAKMS अध्यक्ष एवं दूसरा IED टीम का एक्सपर्ट व कृषि शाखा के अध्यक्ष के पद पर संगठन में है सक्रिय,,थाना तर्रेम, कोबरा 210 एवं केरिपु 168 की संयुक्त कार्यवाही
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम से जिला बल, कैम्प पेगड़ापल्ली से कोबरा 210, केरिपु 168 की संयुक्त टीम बुड़गीचेरू, गुण्डम की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, सुरक्षा बलों के द्वारा बुड़गीचेरू और गुंडम के मध्य जंगलों से 02 माओवादियों को पकड़ा गया :-
हेमला हुंगा(DAKMS अध्यक्ष) पिता पोज्जा जाति मुरिया उम्र 41 वर्ष निवासी नयापारा बुड़गीचेरू थाना तर्रेम जिला बीजापुर
2. पूनेम बुधरू (IED एक्सपर्ट एवं कृषि शाखा अध्यक्ष)पिता मासा जाति मुरिया उम्र 40 मेटापारा बुड़गीचेरू थाना तर्रेम जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादी दिनांक 19.04.2022 को पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे । छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत DAKMS अध्यक्ष पर 01 लाख का इनाम है घोषित
माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है,,000
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
