डकैती की साजिश रचते NSUI नगर अध्यक्ष समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर : जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे पाँच युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है। इस घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना श्याम सुपर मार्केट क्षेत्र की है, जहाँ देर रात करीब 2 बजे आरोपी एक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तुरंत कार्रवाई की और घेराबंदी कर पाँचों को मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

जितेंद्र दिनकर (नगर अध्यक्ष, NSUI)

मनीष कुमार बनवा

चैतन्य दिनकर उर्फ चमन

हितेश दिनकर

तरुण सूर्यवंशी

बरामद सामान

पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 सब्बल, 1 चाकू, नकाब, मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
331(4) (डकैती की तैयारी), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment