निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – एक मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हुआ है जिसमें नगर पंचायत सरगांव के वार्ड नंबर 10 की एक छोटी बच्ची ने रमजान का पहला रोजा 15 मार्च को अपना पहला रोजा रखा जो कि नवशाद अहमद की पुत्री व युथ कांग्रेस जिला महासचिव आमिर अहमद की भतीजी है ।
जैनब फातिमा ने रात सहरी में आधा पराठा लिया और दिन भर अपने परिवार के साथ रोजा रखा था शाम को अपने परिवार वालों के साथ रोजा खोला व इस दौरान परिवार व बच्ची ने नगर में शांति व खुशहाली की दुआ मांगी।
