

सुहागिनों ने रखा वट सावित्री व्रत:अखंड सौभाग्य और पति के दीर्घायु होने की कामना की..
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111 सरगांव – आज 26 मई सोमवार को सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत रख अखंड सौभाग्य और पति के दीर्घायु होने की कामना की। नगर के वट वृक्षों के समीप पति के दीर्घायु होने की कामना लिए सुहागिनों की आस्था ,पूजन के रूप में बड़ी संख्या में दिखी। वार्ड क्रमांक