

आईजी दुर्ग रेंज ने किया बालोद जिला पुलिस बल का वार्षिक निरीक्षण, नव-निर्मित भवनों का किया उद्घाटन
बालोद, 16 मई 2025:दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने शुक्रवार को जिला पुलिस बल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्षित केंद्र बालोद में नव-निर्मित मैगजीन भवन एवं महिला सेल के नवीन भवन का लोकार्पण कर स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। उत्कृष्ट परेड, निरीक्षण और दिशा-निर्देश आईजी गर्ग द्वारा परेड निरीक्षण में उत्तम वेशभूषा में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एमटी शाखा के वाहनों एवं प्रशासनिक भवनों का निरीक्षण कर बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए। दरबार में सुनीं समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश दरबार का आयोजन कर आईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं व अनुरोध सुने और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। हाईटेक पुलिसिंग की ओर कदम तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-साक्ष्य ऐप, ई-समंस ऐप और सशक्त ऐप के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को इनका उपयोग कर केस रजिस्ट्रेशन, समंस तामिली, एवं चोरी के वाहनों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। साइबर अपराधों पर सख्ती आईजी गर्ग ने साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में म्यूल अकाउंट्स को फ्रीज करने और खाताधारकों पर वैधानिक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, आम नागरिकों को जागरूक करने और नवीन कानूनों की जानकारी पहुँचाने के भी निर्देश दिए। समन्वय बैठक में दी गई रणनीतिक दिशा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं स्टाफ की उपस्थिति में अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, बीट प्रणाली की प्रभावशीलता तथा अनुसंधान कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण और जागरूकता पर जोर आईजी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नवीन कानूनों का अध्ययन कर सटीक जानकारी रखने और विवेचना कार्य में दक्षता लाने के निर्देश दिए। इससे न केवल अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत होगा। उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं निरीक्षण के समापन पर आईजी गर्ग ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, निर्वाचन ड्यूटी के सफल संचालन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद: इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनीफास एक्का, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, टू आईसी इंदिरा वैष्णव समेत जिले के सभी थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।