

केंद्रीय GST की बड़ी कार्रवाई : डेढ़ माह में 4,500 व्यापारियों को नोटिस, 15 तक चलेगा अभियान, फर्जी फर्मों से नौ माह में वसूले 500 करोड़ रुपये
रायपुर। केंद्रीय जीएसटी ने फर्जी फर्मों पर कार्रवाई करते हुए बीते नौ महीने में 500 करोड़ की वसूली की है। इनमें से लगभग 155 से 160 करोड़ की टैक्स चोरी बीते 45 दिनों में ही पकड़ी गई है। वर्ष 2023 में विभाग ने 400 करोड़ की वसूली की थी। केंद्रीय जीएसटी इन दिनों फर्जी फर्मों