

सांसद से वादा सुना था कि वे हमें नई रेललाइन की सुविधा देंगे।
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर बिलासपुर,,चुनावी चर्चा में लहरा रही है सांसद अरुण साव के चुनावी वादे की याद। वे अपने चुनावी सभाओं में डोंगरगढ़ से खैरागढ़-कवर्धा नई रेललाइन के विस्तार का वादा किया थे। इसके बावजूद, फंड आवंटन के बाद भी अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है।