2006 बैच के IPS आरएन दास का CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन…DIG पद पर नियुक्ति की गई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2006 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र नारायण दास का डेपुटेशन केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। उनकी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में डीआईजी पद पर नियुक्ति की गई है। आईपीएस दास पांच साल के डेपुटेशन पर रहेंगे। केंद्र सरकार के अवर सचिव की ओर से जारी पत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से आग्रह किया गया है कि आईपीएस दास को छत्तीसगढ़ से तत्काल प्रभाव से रिलीव किया जाए, ताकि वे सीआरपीएफ में डीआईजी का पद संभाल सकें। बता दें कि आईपीएस दास मूलतः ओड़िशा के हैं और एमफिल करने के बाद यूपीएससी से सलेक्ट होकर आईपीएस बने और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर केंद्र सरकार में पूर्व में भी अच्छे पदों पर रह चुके हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा कुछ साल पहले प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए और कामनवेल्थ गेम्स के सुरक्षा अधिकारी के रूप में देशभर में चर्चा में आ गए थे। छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार भी कुछ अरसा पहले ही केंद्र से छत्तीसगढ़ लौटे और यहां अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा भी पूर्व में डेपुटेशन पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) में रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक आईपीएस आरएन दास को भी छत्तीसगढ़ शासन से जल्दी ही केंद्र के लिए रिलीव कर दिया जाएगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दे चुके हैं सेवाएं

आईपीएस दास छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, जगदलपुर, व जांजगीर चांपा जिले के एसपी रह चुके हैं। नक्सल क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए राजेंद्र नारायण दास ने नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम किया। राजेंद्र नारायण दास सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी भी रहें। वे एआईजी प्रशासन के पद पर पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ रहे। पुलिस आरक्षक भर्ती एवं चयन की जवाबदारी भी राजेंद्र नारायण दास के कंधों पर दी गई थी। वे वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा/ एंटी नक्सल अभियान के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment