आरंगः सनातन हिन्दू समाज एकता व धर्मजागरण यथार्थ धर्मनगरी आरंग समस्त श्री रामभक्तो द्वारा नगर के विभिन्न मंदिर व मोहल्लो मे नगरवासीयो के सहभागिता व हनुमत कृपा से लगातार किए जा रहे सामुहिक श्री हनुमान चालीसा व श्री रामस्तुति के 200 सप्ताह पुर्ण हुआ। आपको बता दे पिछले 3-4 वर्षो नगर के श्री रामभक्त प्रति मंगलवार को नगर के विभिन्न मंदिर व मोहल्लो मे धर्म के प्रति जागरण व सनातन हिन्दू समाज के एकता के संदेश को लेकर श्री हनुमान चालीसा का सामुहीक मंगलपाठ करते है। इसके माध्यम से वे सभी आए धर्म प्रेमियो को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी देते है।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर