135 लीटर देशी मदिरा प्लेन ( मध्य प्रदेश )एवं अल्टो 800 के साथ आरोपी गिरफ्तार जेल दाखिल…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आबकारी विभाग मुंगेली ने राम्हेपुर में की छापेमार कार्यवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली राहुल देव द्वारा दिये गए निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17 फरवरी दिन सोमवार को जिले के ग्राम राम्हेपुर मुख्य नहर के समीप चौंकी चिल्फी थाना लोरमी आबकारी वृत लोरमी में 135 लीटर देशी मदिरा प्लेन (मध्यप्रदेश) एवं 1 वाहन सुजुकी अल्टो 800 जप्तकर आरोपी हितकर सिंह एवं चन्द्रकुमार ध्रुवे साकिन चाण्डा दादररोला के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क) , 34 (2),36 एवं 59 (क), के तहत प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत लोरमी प्रभारी जयसिंह मरकाम, आबकारी वृत पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा, एवं आबकारी वृत मुंगेली प्रभारी विशेन चंद्रवंशी अन्य आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, लक्ष्मी प्रसाद खांडे, हरिचरण खूंटे, राजेश कुमार पटेल, जयेंद्र नन्दागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *