100 नग देशी एवं मसाला मदिरा का परिवहन करता युवक गिरफ्तार….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई कारवाई

18 बल्क लीटर मदिरा,एक मोटरसाइकिल सहित 85000 रु.की संपत्ति जप्त

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है .

जिसके परिपालन में नगर भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बिना नंबर प्लेट का जिसका रंग काला नीला है में सफेद प्लास्टिक की बोरी में मदिरा लेकर खपरी -धमनी के तरफ गया है ।

मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को अवगत कराते हुए उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर विधिवत घेराबंदी करते हुए खपरी धमनी टेशवा नाला के पास उक्त मोटरसाइकिल से युवक को आता देखकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पन्ना पटेल पिता सोहन पटेल 20 वर्ष निवासी बावली का होना बताया।

उसके अवैध अधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ 50 नग मसाला मदिरा एवं 50 प्लेन मदिरा सील बंद अवस्था में रखा हुआ मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल एवं 18 बल्क लीटर मदिरा जुमला कीमती 85000रु की संपत्ति जप्त कर धारा 34(२) ,59 ( क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।


ज्ञात हो कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के चलते बड़ी संख्या में मदिरा की डिमांड होती है जिसके चलते गांव गांव के बिचौलिए सक्रिय है जो भंडारण करने में लगे हुए है।

उपरोक्त कार्य में साइबर सेल प्रभारी मुंगेली नंदलाल पैकरा,थाना प्रभारी सरगांव संतोष कुमार शर्मा,प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे,दयाल गावस्कर,सहायक उपनिरीक्षक माधव टांडिया ,आरक्षक रामू निषाद, देवेंद्र नागरे ,विजय बंजारे, की भूमिका सराहनीय रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *