निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में तहसीलदार लोरमी शेखर पटेल एवं नायब तहसीलदार शांतनु तारम और टीम ने लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सारधा के तालाब में दबिश देकर उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी और 04 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि संबंधित वाहनों को जब्त कर लोरमी थाना के सुपुर्द किया गया है और वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि जिले में अवैध उत्खनन, भंडारण जोरो पे है जिस पर अंकुश लगाने प्रशाशनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है।
