विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी को लोकसभा परिणाम पर चिंतन मनन करने के बजाए केदार पर बयान बाजी कर सुर्खियों में रहेने का प्रयास कर रहे है

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923

विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी का बयान उनका झल्लाहट का परिचय के साथ हास्यस्पद है

विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी को लोकसभा परिणाम पर चिंतन मनन करने के बजाए केदार पर बयान बाजी कर सुर्खियों में रहेने का प्रयास कर रहे है

उनका जो बयान है हास्यस्पद है केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र से लीड पर जो विक्रम ने बयान दिया वह उनका झल्लाहट एव बौखलाहट है

विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से नारायनपुर एव बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई एक भय का वातावरण निर्मित था वावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में कार्य किया उसका परिणाम रहा है कि भाजपा 50 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल की

विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी केदार कश्यप के खिलाफ बयान से पहले एक बार अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल कर लिए होते तो शायद विक्रम को सच्चाई आईना की तरह दिख जाता कि आखिर निष्क्रिय कौंन था

विक्रम मंडावी जिस तरह नक्सलियों के छोटे कैडर संगम सदस्यों के साथ मिलकर एक डर भय का माहौल बनाकर राजनिति करते है और अपने आप को मजबूत नेता समझते है वो कितने मजबूत है वह नगरीय क्षेत्र के परिणाम से उन्हें समझ आ जाना चाहिए भोपालपटनम मद्देड बीजापुर भैरमगढ़ के सारे बूथ पर आखिर वो पिछड़ क्यों गए उनके पास इसका कोई जबाब नही है उनको इस पर चितंन मनन करना छोड़ सुर्खियों में रहने के लिए माननीय प्रभारी मंत्री केदार कश्यप पर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है

बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी कम लीड होना निष्क्रियता है तो मेरा आपसे एक ही सवाल आप 2018 का चुनाव 22 हजार से अधिक वोट से जीते थे तो 2023 का चुनाव महज 27 सो क्यों जीते दूसरी बात अजेय योद्धा लखमा अपने ही विधानसभा से क्यों पिछड़ गए आपके प्रदेश अध्यक्ष चित्रकोट से क्यों नही लखमा को लीड दिला पाए सच्च स्वीकार करे विक्रम निष्क्रिय भाजपा के नेता नही बल्कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता रहे जिस कारण आपको हार का सामना करना पड़ा और भजपा को जीत मिली क्योंकि हम लग्न निष्ठा समर्पण भाव से हमारे नेता व कार्यकर्ता महेनत किए जिसके कारण भाजपा का प्रत्याशी महेश कश्यप को जीत मिली

विधायक विक्रम मंडावी आप प्रमाणपत्र अपने पार्टी के नेताओ को दे आपकी प्रमाण पत्र की जरूरत हमारे नेताओं और कार्यकताओ को नही है आप कैसे है आप किसके सपोर्ट से कार्य करते है बीजापुर की जनता जान चुकी है बस सब्र रखो आपकी सच्चाई बहुत जल्द जनता के बीच आयेगी,,,

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment