यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया। यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इनमें 4 पलट गई हैं। हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत की खबर है। 20-25 यात्री घायल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है।
गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया। अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146869
Total views : 8162088